डेस्क : भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. आरा जिले के बखोरापुर गांव में हिंदू नव वर्ष के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
वीडियो में अक्षरा सिंह गुस्से में दर्शकों को अपशब्द कहते हुए दिख रही हैं. उन्होंने मंच से कहा— “हम शेरनी हैं, अगर हिम्मत है तो सामने आकर बोलो, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने कार्यक्रम के दौरान अभद्र इशारे किए थे, जिससे अक्षरा भड़क गईं.
जानिये क्यों हुआ विवाद
एक कलाकार के मंच से ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे हैं. खास बात यह है कि आयोजकों ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. अब इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
