डेस्क : भाजपा नेता और कांके जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान jlkm के नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
झारखंड बंद को लेकर जारी किया गया था पत्र
गुरुवार सुबह अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान बंद समर्थकों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद करीब 11:50 बजे पुलिस ने महतो को हिरासत में लिया. गौरतलब है कि बुधवार को देवेंद्र नाथ महतो ने झारखंड बंद को लेकर आधिकारिक पत्र जारी किया था.
पुलिस और बेताओं के बीच झोक
हिरासत में लिए जाने के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जंगल राज कायम है, कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और लगातार हत्याएं हो रही हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई.
