अबुवा आवास योजना: देवघर जिले में 2559 लाभुकों को मिली पहली किस्त, अन्य किस्तों का भी वितरण जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

प्रखंडवार लाभुकों की संख्या देवघर: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुवा आवास योजना के तहत देवघर जिले में हजारों जरूरतमंद परिवारों को आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है। वित्तीय वर्ष 2023-25 के अंतर्गत देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 2559 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि 7.67 करोड़ रुपये (₹76,770,000) वितरित की जा चुकी है।

 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देवघर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अबुवा आवास योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों की संख्या इस प्रकार है:

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देवघर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अबुवा आवास योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों की संख्या इस प्रकार है:

देवघर प्रखंड – 345 लाभुक

देवीपुर प्रखंड – 539 लाभुक

करौं प्रखंड – 282 लाभुक

मधुपुर प्रखंड – 242 लाभुक

मारगोमुण्डा प्रखंड – 126 लाभुक

मोहनपुर प्रखंड – 569 लाभुक

सारठ प्रखंड – 155 लाभुक

सारवां प्रखंड – 42 लाभुक

सोनारायठाड़ी प्रखंड – 259 लाभुक

दूसरी, तीसरी और चौथी किस्त का वितरण भी जारी

इसके अलावा, अबुवा आवास योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में 794 लाभुकों को कुल 3.97 करोड़ रुपये (₹39,700,000) वितरित किए गए हैं। वहीं, तीसरी किस्त के तहत 406 लाभुकों को 4.06 करोड़ रुपये (₹40,600,000) की राशि आवंटित की गई है।

आज चौथी किस्त के रूप में 12 लाभुकों के खाते में सहायता राशि भेजी गई, और शेष लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी है। सरकार का प्रयास है कि योजना के तहत सभी पात्र लाभुकों को समय पर सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा कर सकें।

योजना से गरीबों को मिल रही राहत

अबुवा आवास योजना झारखंड सरकार द्वारा संचालित एक प्रमुख सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्थायी आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत लाभुकों को कुल तीन किस्तों में राशि हस्तांतरित की जाती है, जिससे वे अपने आवास निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा कर सकें।

स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने में जुटा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही शेष लाभुकों को भी उनकी किस्त की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

लाभुकों ने जताया सरकार का आभार

योजना के लाभार्थियों ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है। लाभुकों के अनुसार, इस योजना से उन्हें अपना खुद का घर बनाने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनके परिवार को सुरक्षित और स्थायी आवास की सुविधा मिलेगी।

अधिकारी बोले- समय पर पूरी होगी प्रक्रिया

इस योजना की निगरानी कर रहे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अबुवा आवास योजना के तहत हर लाभुक को समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है, और बकाया लाभुकों को जल्द से जल्द उनकी किस्त जारी कर दी जाएगी।

सरकार की इस पहल से देवघर जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों को घर का सपना पूरा करने का मौका मिल रहा है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आने की उम्मीद है।

देवघर ब्योरो चीफ अतुल कुमार गौतम

वैद्यनाथ महोत्सव की तैयारियां पूरी,6 से 8 मार्च तक झूमेगा देवघर

देवघर, – बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में तीन दिवसीय वैद्यनाथ महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह महोत्सव 6 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिले का प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

पहले दिन का कार्यक्रम भव्य रहेगा

महोत्सव का शुभारंभ 6 मार्च को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें सुमित दास की डमरू वादन, महालक्ष्मी देवी समूह का कथक नृत्य और मानसी तिवारी के भजन शामिल हैं। इसके अलावा, पल्लवी राय भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी, जबकि चंदन तिवारी भोजपुरी लोकगीतों से समा बांधेंगे। संध्या 7:30 बजे छऊ नृत्य का प्रदर्शन होगा, और रात 8 बजे ऋतुराज तिवारी बॉलीवुड रॉक स्टार प्रस्तुति देंगे।

जिला प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा बढ़ावा

वैद्यनाथ महोत्सव न सिर्फ भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होगा, बल्कि यह स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में नृत्य, संगीत और लोककलाओं की अनूठी झलक देखने को मिलेगी।

देवघर में होने वाला यह महोत्सव पूरे राज्य के लिए एक प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक उमड़ते हैं। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में भक्तों को एक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की