रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है और उनके योगदान के बिना राज्य का विकास अधूरा है। सोमवार को भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में मंत्री ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है, जो मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्मृति में आयोजित किया जाता है। मंत्री ने कहा कि विश्वेश्वरैया का योगदान भारतीय इंजीनियरिंग और समाज के विकास में अतुलनीय रहा है और उन्हें भारतीय इंजीनियरिंग का जनक भी कहा जाता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों को अपनाकर झारखंड के सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार और पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे। दोनों मंत्रियों ने अभियंताओं के राज्य की आधारभूत संरचना, स्वच्छ जलापूर्ति, आवास और शहरी विकास में योगदान की सराहना की।
दीपिका पांडे सिंह ने अभियंताओं से कहा कि उनकी जिम्मेदारी केवल तकनीकी कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत और टिकाऊ संरचनाओं का निर्माण करना भी उनका कर्तव्य है। उन्होंने भरोसा जताया कि इंजीनियर बिना किसी समझौते के ऐसे स्ट्रक्चर बनाएंगे, जो भविष्य में भी मजबूती से खड़े रहें।
