अवैध अंग्रेजी नकली शराब बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज:विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस के द्वारा जिला में अवैध ढंग से शराब भटी चलाने वाले हो या इसके अवैध कारोबारी में शामिल लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।इसी क्रम में जिला अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़। मिली जानकारी अनुसार साहिबगंज जिला के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर कल्याणी स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान के एक कर्मी के रसोई घर में बनाये जा रहे नकली शराब पुलिस ने जब्त किया है।दरअसल, ग्रामीणों व शराब दुकान के एक कर्मी के साथ कथित रूप से नकली शराब बनाने को लेकर वाद विवाद हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन किया तो पाया कि किचन रूम में नकली शराब बनाया जा रहा था। नकली शराब बनाते पुलिस ने पकड़ कर दुकान सील कर दिया है। नकली शराब बनाते कर्मी को ग्रामीणों ने पड़ककर पुलिस को सूचना दी थी। उधर पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली शराब खाली बोतल स्टीकर बरामद किया। जानकारी के अनुसार, शराब दुकान का एक स्टाफ अपने किचन रूम में शराब बना रहा था। सुबह एक ग्राहक दुकान पर आकर शराब मांगने लगा तो स्टाफ द्वारा कहा गया कि 10 बजे दुकान खुलने का सरकारी समय है। तभी कस्टमर किचन को बाथरूम समझकर अंदर गया तो देखा कि नकली शराब बनाया जा रहा है।

जिसे देखते ही उक्त ग्रामीण भड़क उठा और बाहर आकर शोर मचाने लगा। इसी क्रम में दुकान के स्टॉफ के साथ ग्रामीणों की बहस होने लगी और एक ग्रामीण ने इसकी सूचना तालझारी थाना को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नकली शराब को जब्त कर वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एससीडीपीओ विमल कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम बिना प्रसाद, एक्साइज विभाग से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा, एएसआई मनोज आजाद, सियाराम पंडित आदि मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। सभी पदाधिकारी के उपस्थिति में विदेशी शराब दुकान खोला गया और विभिन्न कंपनी के शराब को जांच के लिए भेजने के लिए नमूने संग्रहण किया गया।इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया मैक ड्यूल एक पेटी में रखा हुआ 7 लीटर, प्लास्टिक बोतल में 3:30 लीटर रंगीन शराब, 20 लीटर के जार में तीन लीटर रंगीन शराब खाली बोतल विभिन्न साइज में 40 पीस स्टिकर 22 पीस कोक ढक्कन 70 पीस एवं सेल्समेन के पास से एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौजूद थे

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की