साहिबगंज: सोमवार को डीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता मे विकास भवन परिसर में डीडीसी कक्ष में मंडरो प्रखंड में कार्य चल रहे आकांक्षी योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रमुख सात बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें डीडीसी सतीश चंद्रा ने कहा कि समय पर कार्य करने एवं डेटा सुधारने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिंडरा में पदस्थापित दो सीएचओ को तुरंत प्रभाव से एक सीएचओ हटाकर खाली दूसरे सेंटर पर पदस्थापित करने के लिए बोरियो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया।इस बैठक में मौजूद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बोरियों, बीपीएम मंडरो,नीति आयोग से मनीष कुमार, टीबी विभाग से सुपरवाइजर ऋत्विक आनंद एवं मंडरो के सभी सीएचओ रवि कुमार जादेव,मोहन सिंह जादेव ,पिंकी पाल,सलोनी कुमारी,अरूपी प्रिया,अनुप्रिया किस्कू,स्नेहलता हांसदा,नितिन चतुर्वेदी,डिंपल सेनी,उपस्थित थे ।
