दिनांक 30 जुलाई 2025 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची में आदिवासी छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि पिछले एक माह में प्रभारी कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिससे शैक्षणिक व प्रशासनिक माहौल में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ा है। छात्र संघ ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में जिन प्रवेश प्रक्रियाओं (admission process) में पारदर्शिता की कमी देखी जाती थी, उनमें अब उल्लेखनीय सुधार आया है और गलत तरीकों से प्रवेश दिलाने जैसी गतिविधियों में कमी आई है। यह बदलाव छात्रों और अभिभावकों के बीच भरोसे को मजबूत करता है। अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि छात्र संघ प्रशासन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के वातावरण को और बेहतर बनाने में सहयोग करता रहेगा। उन्होंने संवाद और सहयोग को विश्वविद्यालय विकास की कुंजी बताया। प्रभारी कुलपति डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय का प्रशासन विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।ACS के कोषाध्यक्ष: नितेश टोप्पो,उपकोषाध्यक्ष: पायल बांड़ो, अमित टोप्पो भी उपस्थित रहे ।

Author: Sumit Vidrohi
सुमित विद्रोही एक हिंदी डिजिटल पत्रकार हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी आवाज मुखर और स्पष्ट है, खासकर दलित – बहुजन विमर्श, लोकतांत्रिक मूल्य और गैर‑वर्चस्ववादी दृष्टिकोणों को उजागर करने में।