आरएसएस प्रमुख और 70 से ज्यादा मुस्लिम विद्वानों के बीच संवाद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक की। इस बंद कमरे की बैठक में 70 से अधिक मुस्लिम मौलाना, स्कॉलर और धर्मगुरु मौजूद रहे। बैठक में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी और आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, रामलाल और इंद्रेश कुमार समेत संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले सितंबर 2022 में भी मोहन भागवत ने दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी। उस समय ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी। उस मुलाकात के बाद भागवत दिल्ली की एक मस्जिद भी गए थे। आरएसएस अपनी सहयोगी संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के जरिए मुस्लिम समाज के मौलवियों और धर्मगुरुओं से संवाद करता रहा है। एमआरएम ने 2023 में कहा था कि वह ‘वन नेशन, वन फ्लैग, वन नेशनल एंथम’ (एक राष्ट्र, एक झंडा, एक राष्ट्रगान) के लिए देशभर में अभियान चलाएगा। 2021 में मुंबई में मुस्लिम विद्वानों के कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में रहने वाले हिंदू और मुस्लिमों के पूर्वज एक हैं। मुस्लिमों को भारत में डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि भारत में ‘मुस्लिम वर्चस्व’ नहीं बल्कि ‘भारत वर्चस्व’ की सोच रखनी होगी। भागवत ने यह भी कहा था कि ‘हिंदू’ कोई जाति या भाषा से जुड़ा शब्द नहीं, बल्कि यह व्यक्ति के विकास और उत्थान का मार्गदर्शन करने वाली परंपरा है। उन्होंने मुस्लिम नेताओं से अपील की थी कि वे कट्टरपंथ के खिलाफ खड़े हों।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आरएसएस प्रमुख और 70 से ज्यादा मुस्लिम विद्वानों के बीच संवाद

दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ करीब तीन घंटे

ट्रंप का नया फरमान, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट भारतीयों को नई नौकरियां देना बंद करें

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को भारत में नई भर्तियां रोकने का अल्टीमेटम दिया है। वॉशिंगटन डीसी

रघुवर दास को मिला मानद डॉक्टरेट सम्मान

पलामू,: रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय, विश्रामपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को डॉक्टरेट की मानद

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिक्षा महज डिग्री का कागज नहीं जिम्मेदारी भी है

पलामू : पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री