पाकुड़: हत्या आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की शाम को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के समीप शव के साथ मृतक आजु शेख के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना मिलने ही नगर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंचकर परिजनों को समझा- बूझकर क़रीब 30 मिनट के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर पाली निवासी मृतक आजु शेख के भतीजा आजमाइल शेख ने बताया कि एक राजनीतिक दल की बैठक में उपस्थित नहीं होने पर मेरे चाचा को पाली के चाय दुकान के समीप राहुल शेख ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना के बाद ईलाज के लिए चाचा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए चाचा को बाहर रेफर कर दिया गया। ईलाज के दौरान दुमका में रविवार को चाचा की मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपित राहुल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर पुलिस के समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने कहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई घटना में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया था। सड़क जाम को हटा लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
