महेशपुर : विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 20 नवम्बर को महेशपुर विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी रिजवान फारुकी, एएसआई रद्दीपुर ओपी भोला राम तथा पुलिस बल के जवानों ने रद्दीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कदमडांगा में वाहनों की जांच की। इस संबंध में उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी सह बीपीओ रिजवान फारुकी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, 50 हजार रुपए से अधिक की राशि बिना समुचित कागजात के, शराब तथा संदिग्ध वस्तुओं की सघनता से जांच की जा रही है। ऐसी वस्तुएं पाए जाने पर जब्त करते हुए नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
