उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सियासत गरमाई , झामुमो ने केंद्र पर साधा निशाना

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि धनखड़ को विपक्ष के प्रति उनके रुख और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दों को सदन में प्रमुखता न मिलने से हुई नाराजगी के चलते पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। कहा कि जाट का बेटा और किसान नेता को बीजेपी ने धक्का दे दिया है।

सुप्रियो ने कहा कि यह भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति को कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देना पड़ा है। संसद सत्र की कार्यवाही का विश्लेषण करने पर यह साफ होता है कि धनखड़ विपक्ष की आवाज को मंच देना चाहते थे, लेकिन सरकार के दबाव में उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना के शौर्य से जुड़ी घटनाओं को कार्यसूची से हटाया जाना उपराष्ट्रपति की नाराजगी का एक बड़ा कारण रहा। इसके अलावा, पोर्ट के निजीकरण को लेकर सदन में चर्चा की बात पहले तय थी, लेकिन बाद में उसे भी हटा दिया गया — और वह भी उस कंपनी के पक्ष में, जिसे लेकर कई बार सवाल उठे हैं।

भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि राज्यसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में न तो संसदीय कार्यमंत्री शामिल हुए, न ही सदन के नेता जेपी नड्डा। ऐसे में संसदीय परंपरा को नजरअंदाज किया गया। नड्डा की ओर से खुलेआम यह कहना कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बातों को रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा, यह दिखाता है कि उपराष्ट्रपति की भूमिका को सीमित करने की कोशिश हो रही थी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आरएसएस प्रमुख और 70 से ज्यादा मुस्लिम विद्वानों के बीच संवाद

दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ करीब तीन घंटे

ट्रंप का नया फरमान, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट भारतीयों को नई नौकरियां देना बंद करें

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को भारत में नई भर्तियां रोकने का अल्टीमेटम दिया है। वॉशिंगटन डीसी

रघुवर दास को मिला मानद डॉक्टरेट सम्मान

पलामू,: रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय, विश्रामपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को डॉक्टरेट की मानद

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिक्षा महज डिग्री का कागज नहीं जिम्मेदारी भी है

पलामू : पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री