पाकुड़ : आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में शहरकोल एवं हाटपाड़ा स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों यथा होटल, राशन दुकान, मिठाई दुकान इत्यादि की जांच की गई। इसी क्रम में सन्यासी स्वीट्स एवं मां बसंती स्वीट से पनीर एवं मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया जिसे जांच हेतु खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच प्रतिवेदन में यदि मिलावट की पुष्टि होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी मिठाई दुकान संचालकों एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से सिर में हेयर नेट या टोपी या एप्रन लगाकर ही खाद्य सामग्री बिक्री करने का निर्देश दिया गया।
