साहिबगंज:शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित कायों की समीक्षा बैठक की गई। खाद्य आपूर्ति के कायों की समीक्षा क्रमबद्ध रूप से गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी खाद्य ट्रांस्पोर्ट में जीपीएस लगाने का निर्देश दिया गया था, जिसमें बताया गया की सभी वाहन में जीपीएस लगा दिया गया है। उपायुक्त ने जीपीएस के माध्यम से सभी वाहन का लाइव लोकेशन की जांच करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित दिया गया कि वह खाद्य ट्रांस्पोर्ट के चालकों का एवं वाहनों का फिटनेस की जाँच करेंगे एवं खाद्य गोदामों में आगत-निर्गत रोस्टर पंजी तैयार करेंगे। इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे
