साहिबगंज: जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा बोरियों प्रखंड के पहाड़पुर बोरियों आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर, उ०म० विधालय पथरघट्टा का औचक निरीक्षण किया।उपायुक्त के द्वारा पहाड़पुर बोरियों आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बहुत ही दैनिय स्थिति में पाई गई। वहीं आरोग्य मंदिर में साफ-सफाई, पानी, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं की कमी पाई गई। प्रतिनियुक्त एएनएम के द्वारा बताया गया कि आरोग्य मंदिर में कोई भी सीएचओ प्रतिनियुक्ति नहीं है, वहीं उपायुक्त ने बोरियों एमओआईसी, को आरोग्य मंदिर में सीएचओ, को प्रतिनियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही संबंधित क्षेत्र के प्रधान मुखिया, पंचायत सचिव को अपने कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया।आयुष्मान प्रसव गृह केन्द्र ग्राम जिरूल का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा प्रसव कक्ष का जायजा लिया ।
एएनएम, के द्वारा आयुष्मान प्रसव गृह केन्द्र में विभिन्न उपकरणों से उपायुक्त को अवगत कराया गया जो अधिक महत्वपूर्ण है। वहीं उपायुक्त ने सभी उपकरणों को जल्द ही उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित करने हेतु कहा गया।उ०म० विधालय पथरघट्टा, उ०म० विद्यालय शहरपुर का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता, साफ- सफाई , को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वहीं उपायुक्त के द्वारा बोरियों प्रखंड के देव पहाड़ क्षेत्र के पहाड़िया गांव कुशताढ़ का निरीक्षण किया। वहां उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के द्वारा निर्मित किए गए जल आपूर्ति कार्यों का जायजा लिया। वहीं मुखिया द्वारा बताया गया कि बनाए गए जल मीनार की मरम्मती कराना आवश्यक है। उपायुक्त ने निर्देश करते हुए संबंधित पंचायत सचिव को 15 वीं वित्त की राशि से मरम्मती का कार्य पूर्ण करने को कहा पहाड़िया कल्याण दिवाकालिन प्राथमिक विद्यालय बोरियो का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त विद्यालय कि भैतिक स्थिति के सुधार हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
