पाकुड़ : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में आज मंडलाकारा पाकुड़ में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान जेल के सभी महिला एवं पुरूष वार्ड की गहन तलाशी ली गई। इसके अलावे मंडलकारा में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई, जिसमे किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नही पाई गई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, संबंधित अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व महिला/पुरूष पुलिसकर्मी आदि उपस्थित थे।
