रांची। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति के रूप में राधाकृष्णन का अनुभव देश और संसद दोनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। खीरू महतो ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर राधाकृष्णन का कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उप राष्ट्रपति के तौर पर भी उनका कार्यकाल सार्थक और देशहितकारी रहेगा।
