बोरियों:थाना क्षेत्र के तीनमुहानी चौक पर विधानसभा के मद्देनजर एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई पंकज कुमार सिंह नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दो चक्का, चार चक्का का वाहन जांच किया जाएगा। जिसमें सभी वाहनों के डिक्की, बैग, आरसी, हेलमेट, बीमा सहित अन्य कागजात की जांच की गई बिना हेलमेट पहने बाईकों चालकों को सख्त हिदायत दिए। इस मौके पर कई सशस्त्र बल मौजूद थे।फोटो n 12
