साहिबगंज: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी साहिबगंज के द्वारा पत्र निर्गत कर तालझारी प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय रबी फसल 2024 के तहत किया गया कार्यशाला का आयोजन।इस प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में प्रखंड प्रमुख बेरोनिका मुरमुर , प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार एवं जिला कृषि अभियंता पदाधिकारी राम प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों से वार्तालाप मंथन के बीच किसान हित के लिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे क्षेत्र में खजूर और ताड़ के पेड़ उगे हुए हैं इससे किसान को फायदा नहीं है यदि इसी प्रकार से हम बड़े खजूर पाम के पेड़ को लगाया जाए तो किसानों को काफी लाभ हो सकता है किसान को चाहिए कि इस दिशा में पहल करते हुए खजूर पाम पेड़ को लगाने का प्रयास किया जाए जब तक हम किसी चीज के विषय में अध्ययन नहीं करेंगे तो हमें यह समझ में नहीं आएगा कि आखिर इसके फायदे क्या होंगे।जिला से आए हुए जिला कृषि अभियंता के द्वारा किसान हित के लिए जमीन के प्रकार को बताया गया ऊंचे जमीन मध्य जमीन और निचले जमीन जैसे ऊंचे जमीनों पर मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए फलदार वृक्ष लगाना चाहिए मध्यम जमीन पर बरसात का पानी नहीं टिकता है इसलिए वहां वैसे फसल लगानी चाहिए जो कम पानी में भी उगाया जा सकता है जैसे मड़वा मकई और मोटे अनाज लगाना चाहिए जो कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती है।सबसे निचले स्तर की जो जमीन होती है उसमें आप सभी प्रकार के फसल लगाया जा सकता है।ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तालझारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2024/ 25 ऋणी और गैर ऋणी दोनों किसानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है अतः फसल बीमा कराओ सुरक्षा कवच पावो किसान भाई अपने रवि फसल का जल्द से जल्द नामांकन कराओ।कार्यशाला में आठ किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया और कहा गया कि मीटी जांच नमूना अवश्य करा लें मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार सभी फसलों के लिए डीएपी 130 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, MOP 67 किलो प्रति हेक्टेयर, यूरिया 367 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एवं एवं कंपोस्ट 31.9 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर प्रयोग करना चाहिए।प्रखंड के 9 किसानों को निशुल्क 4 किग्रा प्रति किसान सरसों का बीज भी बांटा गया।मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रम मिश्रा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्येंद्र यादव, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक रूबी खातून ,बीज गुणांक प्रक्षेत्र प्रभारी ओमप्रकाश पंडित, पशुपालन विभाग अशोक पोद्दार ,एग्री क्लीनिक राजमहल निकेश कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तालझारी कृष्ण कुमार, कृषक मित्र राजेश, सिमरन ,महावीर, सुखराम आदि l किसान अब्राहम मरांडी रेखा एक्का कुशला उरांव, मंगरी उरांव गीता उरांव आदि सैकड़ो किसान कर्मचारी उपस्थित रहे।
