रांची : धोनी को क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और वह अपने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दिनों में मैदान पर अपने शांत और शानदार कप्तानी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। सात जुलाई, 2025 को वह 44 वर्ष के हो गए।इस खास मौके पर देशभर में धोनी के फैंस ने उन्हें याद किया, सोशल मीडिया पर बधाई दी और जगह-जगह केक काटकर अपना प्यार जताया.रांची: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने जन्मदिन के दिन अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया. सोमवार की सुबह वे सिमलिया स्थित अपने फार्म हाउस से बाहर निकले और अपने चहेतों को एक झलक दिखाकर उनका दिल जीत लिया. इस मौके पर एमएस धोनी अपनी नई कार में सवार थे. जैसे ही उन्होंने फार्म हाउस का गेट पार किया, पहले से मौजूद सैकड़ों फैंस और खेल प्रशांसकों में खुशी की लहर दौड़ गई.फार्म हाउस के बाहर माही को देखते ही लोग ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगा रहे थे. वहीं एमएस धोनी ने भी अपने चिर परिचित शांत और विनम्र अंदाज में कार की रफ्तार धीमी की और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. फार्म हाउस के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. खेल जगत के कई जाने-माने प्रशासक और धोनी के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. हर कोई अपने ‘कैप्टन कूल’ को एक नजर देखने के लिए उत्सुक था.
