पाकुड़ : एलिट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई और समाज में मतदान को लेकर सभी को जागरूक किया गया l इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावको को मतदान के महत्व, प्रक्रिया और इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक सोच के साथ मतदान के लिए प्रेरित करना था l साथ ही इस रैली में ” पहले मतदान फिर जलपान” का नारा के साथ मतदान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया lइस अवसर पर विद्यालय में रंगोली बनाकार मतदान के लिए उत्साह दिखाया गया और शपथ ली गई l इस अवसर पर निर्देशक अरविंद साह , सह निर्देशक अनुपम आनंद,प्राचार्य अभिजित रॉय , एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। प्राचार्य अभिजित रॉय ने सभी को मतदान के महत्ता को समझाया और मतदान करने की अपिल किया।
