बरहरवा:एन डी एम कन्या उच्च विद्यालय में रविवार को विद्यालय के ग्राम शिक्षा समिति एवं ग्रामीण जनता के द्वारा एक आमसभा का आयोजन किया गया| इस आम सभा मे विद्यालय के विकास से संबंधित पांच बिंदुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए, तथा पूर्व के बैठक की समीक्षा की गई| जिन पांच बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं, उन में विद्यालय के पश्चिमी भाग में जर्जर भवन को तोड़कर उसके जगह पर नहीं भवन बनवाने| विद्यालय मैं सोलर सिस्टम लाइट का व्यवस्था करने| विद्यालय के खेल के मैदान की चौड़ाई कारण एवं समतलीकरण कर उसे खेलने योग्य बनाने | छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को देखते हुए इस विद्यालय को उच्च विद्यालय से उत्क्रमित अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय में परिवर्तित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है| साथ में यह भी निर्णय लिया गया है कि विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए सरकार से रात्रि प्रहरी की भी मांग की गई है| इसके अलावा विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के संबंध में और भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आमसभा के दौरान चर्चाएं हुई हैं इस सभा में देवजीत कुशवाहा मनोहर लाल चौहान अमर कुमार नीलम कुमारी प्रकाश भगत अमर कुमार महतो गोविंद कुमार रानी दास करुणा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे|
