कलाई फसल की कटाई अब पुलिस की निगरानी में कटेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: दियारा क्षेत्र में कलाई की फसल को लेकर वर्षों से विवाद होता रहा है। कई बार यह विवाद खूनी संघर्ष में भी तब्दील हो चुका है। यही नहीं, दियारा क्षेत्र में कलाई फसल की लूट भी होती रही है। लेकिन अब इसपर लगाम लगने की संभावना है। अब फसल की कटाई पुलिस की निगरानी में होगी। इसको लेकर एसपी के निर्देश पर एसआई अजीत लाकड़ा, एएसआई राजेंद्र मांझी के साथ जैप के आठ सशस्त्र- बल रामपुर दियारा के कलाई कटाई क्षेत्र में गए हैं। दरअसल मुफस्सिल थाना के दियारा क्षेत्र में कलाई फसल की कटाई को लेकर विवाद की शिकायतें थाना एवं वरीय पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच रही थी। रामपुर दियारा, रामपुर टोपरा, गोपालपुर दियारा सहित अन्य दियारा क्षेत्र में कलाई फसल कटाई के दौरान आपसी झगड़ा का आवेदन बार-बार आ रहा था। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल रामपुर दियारा के सीमावर्ती क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर करवाई कर रही है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन