रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र गौतम का रांची आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया उसके उपरांत रांची के गीतांजलि वेंकट हॉल में राज्य अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने संबोधन में केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार दलित बर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप या तो समय पर नहीं आती या कई बार एनआईसी पोर्टल काम ही नहीं करता कहा- सरकार शिक्षा से वंचित करके दलित, पिछड़े, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों को कुचल कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा दलित, ओबीसी, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक छात्रों की स्कॉलरशिप में भारी कटौती और आवासीय छात्रावासों की दयनीय राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि किस तरह लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दरभंगा के डॉ. अंबेडकर हॉस्टल का दौरा किया और वहां अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़े वर्ग, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के छात्रों की दयनीय स्थिति देखी। राजेंद्र पाल गौतम ने विशेष रूप से छात्रों की स्कॉलरशिप की समस्या पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप या तो समय पर नहीं आती या कई बार एनआईसी पोर्टल काम ही नहीं करता, जिससे छात्र आवेदन नहीं कर पाते। उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे 2020-21 में 32 लाख से अधिक छात्रों ने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया, जो 2022-23 तक घटकर 12 लाख 34 हजार पर आ गया, यानी 65 प्रतिशत की गिरावट हुई। साल 2020-21 में पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 40 लाख 94 हजार छात्रों ने आवेदन किया, लेकिन 2022-23 में ये आंकड़ा पांच लाख 38 हजार पर आ गया। करीब 80 प्रतिशत ड्रॉप आउट हुआ। उन्होंने कहा कि छात्रों को फीस के लिए ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज लेना पड़ता है और स्कॉलरशिप न मिलने के कारण वे कर्ज में डूब जाते हैं, जिससे आत्महत्या जैसे दुखद कदम उठाने पड़ते कहा कि सरकार शिक्षा से वंचित करके आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों को कुचल रही है। राहुल गांधी के पत्र का उल्लेख करतेने दो मुख्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, जिनमें पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को खत्म किया जाना और देश भर के हॉस्टलों की बिगड़ती स्थिति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल ही गरीब छात्रों के लिए पढ़ने का एकमात्र सहारा हैं। उन्होंने हॉस्टलों में वार्डन की समस्या, सुरक्षा की कमी और ऑडिट की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप न मिलने से स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय फेलोशिप स्कॉलरशिप को 2023 से पूरी तरह बंद करने की निंदा की और इसे स्कॉलरशिप आवेदन संख्या में गिरावट का कारण समय पर पैसे न मिलना और आवेदन प्रक्रिया को सजा जैसा बताया। उन्होंने शिक्षा बजट में कमी और एससी-एसटी सब प्लान के पैसे के लगातार डायवर्जन की आलोचना की, जिससे गरीब छात्रों को बुनियादी शिक्षा से वंचित होना पड़ रह कार्यक्रम कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू सह प्रभारी डॉक्टर श्री बेला प्रसादअध्यक्ष केशव महतो कमलेश विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उप नेता राजेश कच्छप मंत्री राधा कृष्ण किशोर मंत्री दीपिका पांडे मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बंधु तिर्की केदार पासवान संजय लाल पासवान ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में भीम कुमार मुकेश पासवान राजू राम दशरथ पासवान इंदिरा टूरी पिंटू टूरी राजू दास बबलू मंटू दास पुष्पा देवी विमला कुमारी कुलदीप दास बृजेश राम अनिल पासवान पप्पू पासवान बाला लखनदार राम दशरथ पासवान शेखर दास सूरजमुखी भुनेश्वर राम राजूराम निरंजन पासवान सोनू नायक तुलसीराम जोहर दास दामोदर बालमुखी इत्यादि उपस्थित थे
