रांची: रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम- 2025 का आयोजन सोमवार को पुराना विधानसभा सभागार में किया गया, जिसमें रांची जिला ग्रामीण एवं खूंटी जिला के प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्षगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रांची जिला ग्रामीण के मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति-पत्र दिया गया तदोपरांत प्रखंड एवं मंडल अध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में झरखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जिला पर्यवेक्षक शहजादा अनवर, झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, विधायक नमन विसेल कौनगाड़ी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख सहित के गण्य मान्प पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कर्नाटक के बेलांगी में कांग्रेस का अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा था की वर्ष- 2025 संगठन सृजन कार्यक्रम का वर्ष होगा। संगठन सृजन अभियान के तहत झारखंड में भी 3 महीनों से यह कार्यक्रम हर जिलों में चलाया जा रहा है। आज रांची ग्रामीण एवं खूंटी जिला संगठन सृजन 2025 के तहत आज जिला कमिटी द्वारा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उम्मीद करता हूं कि आने वाला दिनों में संगठन सृजन के तहत आपको प्रदेश या जिला स्तर से जो भी जिम्मेवारी मिलती हैं उसकी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने क्हा कि आज कांग्रेस पार्टी ही है जो हर वर्ग हर तबके की लड़ाई लड़ रही है, चाहे वह ओबीसी हो,चाहे वह आदिवासी हो, चाहे दलित हो या गरीब स्वर्ण वर्ग हो, सभी की लड़ाई में आदरणीय राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार सदन से सड़क तक आवाज उठाते रहती हैं। पिछले दिनों कर्नाटक में भी ओबीसी कार्य समिति परिषद की बैठक हुई थी जिसमें मैं भी शामिल हुआ था। पूरे देश भर से ओबीसी वर्ग के नेता वहां शामिल हुए थे और आगामी 25 जुलाई को ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायत कमेटियों को ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाना है। आज भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को खत्म करना चाहती है। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को संगठन में जगह देना है जो काम करना चाहते हैं। अगर कोई ब्लॉक या मंडल अध्यक्ष काम नहीं करते है तो उनके स्थान पर दूसरों को मौका देना चाहिए। संगठन सृजन कार्यक्रम में अगर हम पूरी ईमानदारी से कार्यक्रम नहीं करेंगे तो हमारा संगठन पंचायत एवं ग्राम स्तर पर मजबूत नहीं कर पाएंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि संगठन के लोग पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करें और अपना हक अधिकार के लिए किसी से डरे नहीं। रांची एवं खूंटी जिला के प्रभारी विधायक नमन विक्सल कौनगाड़ी ने कहा कि दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं को अगर किसी भी तरह की समस्या होती है तो वह अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर हैं। कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर एवं पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संबोधन किया एवं सभी ने संगठन की मजबूती हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम का संचालन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में मीडिया सेल के अध्यक्ष सतीश पाॅल मुंजनी, रमा खलखो, सुंदरी तिर्की, कार्यालय प्रभारी राजीव रंजन राजू,मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी जगदीश चंद्र महतो, वेद प्रकाश मिश्रा, खूंटी जिला के कांग्रेस पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
