रांची : कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना द्वारा रांची जिला टीम के साथ एक रोमांचक कबड्डी मैच का आयोजन हरिवंश ताना भगत स्टेडियम, खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में किया गया। यह आयोजन वीरता, अनुशासन एवं राष्ट्र गौरव के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की भावना को समर्पित था। इस प्रतियोगिता ने स्थानीय खिलाड़ियों को सेना के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान किया और सेना तथा नागरिक समाज के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत किया। मुकाबले में भारतीय सेना की टीम विजयी रही। मैच के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट, भूतपूर्व सैनिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे जनसहयोग और उत्साह स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में नेतृत्व, खेल भावना और देशभक्ति को प्रोत्साहन मिलता है तथा भारतीय सेना की राष्ट्र निर्माण और सैन्य–नागरिक सहयोग को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
