कोडरमा : आरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को गांजा का अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कोडरमा के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, आरक्षी राम बाबू यादव एवं आरक्षी पूरन चन्द्र मीणा की टीम ने रविवार को गाड़ी संख्या 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस की चेकिंग किया। जहां टीम को कोच संख्या H-1 के कूपा संख्या D के बर्थ संख्या 11 पर यात्रा कर रहे बिरेन्द्र चौहान (उम्र 43 वर्ष), पिता- सिद्धनाथ चौहान, निवासी- जलहरा, थाना- राजपुर, जिला- बक्सर (बिहार) को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पीठू बैग एवं झोले से तीन पैकेट गांजा बरामद हुआ। बरामद पैकेटों का वजन कार्यपालक दंडाधिकारी एवं गवाहों की उपस्थिति में वजन कराया गया। जिसमें कुल 22.320 कि.ग्रा. गांजा पाया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 3,34,800 रुपये आँकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गाँव में गांजा के छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता है और अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह उड़ीसा के ब्रह्मपुर से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर पटना ले जा रहा था। इसी दौरान कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया। जप्त गांजा एवं गिरफ्तार व्यक्ति को राजकीय रेल थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया।
