पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी किया गया। जिसमें अक्टूबर माह में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि माह अक्टूबर में प्रतिवेदित सभी कांडो का विस्तृत समीक्षोप्रांत लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया। कोयला, बालु, पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही। कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स से समन्वय स्थापित कर लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया। लूट, डकैती, चोरी, छिनतई जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही।
क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग करने एवं बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप, मार्केट, मंदिर जैसे स्थानों के आस पास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने एवं सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने का आदेश दिया गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करने एवं उनपर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। जिले में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाबलों के आवासन स्थल पर पानी, शौचालय, बिजली इत्यादि की व्यवस्था, उक्त बलों के ग़मनागमन हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्य, अंतरजिला चेकपोस्ट पर सख्ती से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। मौके पर नगर थाना प्रभारी – हरिदेव प्रसाद , मुफ्सिल थाना प्रभारी – संजीव कुमार झा, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी – अनूप रोशन भेंगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।
