पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोयला मोड़ से पाइकपाड़ा पथ का चौड़ीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के विकास को गति दे रही है, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है। इस पथ के चौड़ीकरण से पाइकपाड़ा और आसपास के गांव सीधे पाकुड़ मुख्य मार्ग से जुड़ रहे हैं, जिससे वर्षों पुरानी अपेक्षाएं पूरी हो रही हैं। प्रधान हेम्ब्रम सहित पाइकपाड़ा और मालपहाड़ी के ग्रामीणों ने विधायक महोदया से आग्रह किया है कि इस पथ को मालपहाड़ी ओपी थाना तक विस्तारित किया जाए। मालपहाड़ी ओपी थाना, जो इस मार्ग से मात्र 1.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, को जोड़ने से ग्रामीणों को कई लाभ होंगे। इससे न केवल क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण स्थापित होगा, बल्कि नई रोजगार संभावनाओं का सृजन भी होगा। प्रधान हेम्ब्रम ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को पाकुड़ मुख्यालय तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, थाना से सीधा जुड़ाव होने पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस पथ का निर्माण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ग्रामीणों ने विधायक महोदया से इस पथ को जल्द स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि यह क्षेत्र विकास की नई कहानी लिख सके।
