नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से कहा है कि सबकी प्राथमिकता पार्टी की मजबूती होनी चाहिए और इसके लिए आपसी रागद्वेष भुलाकर काम करने की सख्त जरूरत है।श्री खरगे तथा श्री गांधी ने यह बात आज उनसे मिलने आये झारखंड के कांग्रेस सांसदों, मंत्रियों और विधायकों तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय कही। बैठक में झारखंड में पार्टी को और मजबूत बनाने के साथ ही मंत्रियों के कामकाज और उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। खरगे ने बैठक में कहा कि संगठन के एक-एक नेता, कार्यकर्ताओं को अपनी तैयारियां अब पूरी कर लेनी चाहिए।
