बरहरवा:थाना अंतर्गत पिपरा गणेशपुर गांव के बहियार में खेत जोग रहे दो भाई में से उत्पल मंडल उम्र लगभग उम्र 20 वर्ष पिता अजय मंडल नाम के एक युवक का धारदार हथियार से निर्भय रूप से हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है| घटना के बारे में पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा नितिन खंडेलवाल ने बताया कि इस घटना में तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पुलिस आगे के अनुसंधान में जुटी हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने घटना में प्रयोग हसवा एवं कमीज सहित अन्य सामग्री बरामद किया है | घटना के संबंध में विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि को गांव के आसपास मृतक युवक उत्पल मंडल और उसके छोटे भाई विद्यासागर मंडल दोनों मिलकर गांव के बहियार में अपने फसल जोगने गया था| इसी क्रम में खेत चरते हुए एक बैल उसके खेत में घुस गए| यह देखकर उसके छोटे भाई विद्यासागर बैल को भागते हुए उसके खेत से काफी दूर तक खदेड कर ले गए| बैल को भगाकर जब वह अपने भाई के पास वापस आ रहा था तो देखा कि कुछ दूरी से होकर कुछ आदमी सरसों के खेत से भाग रहा है, एवं जब वाह अपने भाई के पास पहुंचा तो देखा कि उसका भाई खून से लत पथ होकर कराह रहा है।तुरंत उसने मोबाइल पर इस बात की घटना उसके घर वालों को बताया| घर वाले जब तक वहां पर पहुंच पाते तब तक वह बेहोश हो गया था और घर ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई | घटना की सूचना पाकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार तथा डीएसपी नितिन खंडेलवाल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है| इस घटना में एक महिला समेत तीन व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है |शव की पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है| एवं घटना के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया है| गांव के बगल में घटित इस घटना से गांव वाले काफी भैभीत दिख रहे हैं मृतक युवक आपने माता पिता का सबसे बड़ा संतान था। जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था | इस घटना से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है| और मां-बाप का रो रो कर बुरी हालत हो गई है|

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




