डेस्क: गढ़वा जिले के बेल पहाड़ी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि शिक्षक बबन सिंह और धीरेन्द्र पाल ने कक्षा दो के छात्र आलिशान कुमार को दो घंटे तक कमरे में बंद कर सिर और पैर दबवाए, साथ ही गंदी गालियां भी दीं। घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.
टीचर को किया गया बर्खास्त
छात्र के पिता अकरम अंसारी ने शिकायत की, वहीं अन्य छात्रों ने भी घटना की पुष्टि की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बबन सिंह का व्यवहार पहले भी संदिग्ध रहा है और विभाग को कई बार शिकायत दी गई है. मामला तूल पकड़ते ही डीसी ने जांच टीम भेजी, जिसमें आरोप सही पाए गए. शिक्षक धीरेन्द्र पाल को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि बबन सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
