ग्राम स्तर पर संगठन मजबूती ही हमारी प्राथमिकता: केशव महतो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने लोहरदगा जिले के लोहरदगा पंचायत, भंडारा प्रखंड अंतर्गत बड़गाईं पंचायत तथा सेन्हा प्रखंड के तोरा पंचायत का दौरा किया। नेताओं ने इस दौरान ग्राम पंचायत कमेटियों का औचक निरीक्षण किया और कमेटी की संरचना, कार्यक्षमता तथा सक्रियता की समीक्षा की। इसके उपरांत स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया गया। ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत करने की प्राथमिकता: केशव महतो बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि “ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हर मंडल और पंचायत अध्यक्ष को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में ग्राम कमेटी का गठन और बूथ स्तर पर बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सशक्त संगठन की भूमिका सबसे अहम होगी। “कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं”: बेला प्रसाद सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि “पार्टी की असली ताकत जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता होते हैं। संगठन सृजन अभियान को गंभीरता से लेते हुए हर पंचायत में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।” दौरे में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद इस निरीक्षण और समीक्षा दौरे के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इनमें शामिल थे: डॉ. राजेश गुप्ता (जिला पर्यवेक्षक), सतीश पौल मुजनी (मीडिया चेयरमैन), रियाज़ अंसारी (प्रवक्ता), सुखेर भगत (जिला अध्यक्ष), शकील अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष), अजय सहदेव, तनवीर (कुडु प्रखंड अध्यक्ष), सदैव भगत (लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष), जुगल भगत (भंडारा प्रखंड अध्यक्ष), सुनील उरांव (सेन्हा प्रखंड अध्यक्ष) और रीना भगत (जिला परिषद अध्यक्ष)। सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया और आने वाले चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के लिए पूरी ताकत से काम करने की बात कही।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन