बरहरवा:30 अक्टूबर की रात करीब ग्यारह बजे वाहन चेकिंग के दौरान बरहरवा थाना क्षेत्र के माहतापुर चेकनाका पर बरहरवा पुलिस ने दो प्रेमी युगल को पकड़ कर फरक्का थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।देर से मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना के अवर निरीक्षक सीदाम रविदास एवं दंडाधिकारी लुकमान हुसैन रात के करीब 11:00 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे|इसी दौरान एक बगैर नंबर प्लेट के बाइक पर एक युवक एवं एक युवती सवार होकर चेक पोस्ट पर पहुंचा|गाड़ी का नंबर प्लेट नहीं रहने के कारण पुलिस के जवानों ने जब दोनों से पूछताछ किया तो वह लोग संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए|जिस कारण से पुलिस को शक हुआ कि यह लड़की को भगा कर ले जाने का मामला हो सकता है|अंत में पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि कौसर आलम नाम का लड़का एक नाबालिक लड़की को भागकर कहीं ले जा रहा है|इसके बाद पुलिस ने दोनों को रोका एवं मानवीय संवेदना के उसके परिवार वालों से संपर्क किया|परिवार वालों ने सूचना पाकर फरकका पुलिस के ओवरनिरीक्षा बिप्लभ कुमार को साथ लेकर चेक पोस्ट आई तथा दोनों को पुलिस चेक पोस्ट से रिसीव कर फरक्का एनटीपीसी मोड पुलिस चौकी ले गई है|
