पाकुड़िया : पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत चाँदना नाला,हरिदासपुर , माड़गांव सीमा में साटे खेत से रदिपुर ओपी प्रभारी एवं पाकुड़िया पुलिस मंगलवार को एक आज्ञात महिला का शव बरामद किया है । महिला खेत के किचड़ में लटका पाया गया। सुबह गाय भैंस चुराने वाले लोगों ने शव को अचानक देखा, और आस – पास के लोगों को सूचना दिया । ये सूचना आस -पास के गाँव में जंगल में आग के तरह फैल गया, शव को देखने के लिए वहां लोगो की भीड़ लग गई। जैसे ही इसका सुचना रद्दीपुर ओ.पी. प्रभारी विवेक कुमार एवं पाकुड़िया थाना प्रभारी आमित कुमार को सूचना मिलते ही घटना स्थल दल – बल के साथ पहुँचकर देखा तो 40 वर्षीय महिला शव मिला, जिसे पुलिस ने बरामद किया,वही समाचार लिखे जाने तक शव को किसी ने पहचाना, प्रशासन ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल पाकुड़ भेज दिया गया।
