चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : चाईबासा में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. 30 मई को चाईबासा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पहले उन्हें इलाज के लिए राउरकेला में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया है.

घायल जवान को राउरकेला से एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया है. आपको बता दें कि सीआरपीएफ कोबरा जवान सुनील कुमार 29 मई को चाईबासा में चल रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल थे और इसी दौरान वे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. जिसके बाद जवान को राउरकेला भेजा गया था. लेकिन वहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया. जवान को एयरलिफ्ट करके रांची एयरपोर्ट लाया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें राज अस्पताल लाया गया. गौरतलब हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत तिरिलपोसी में झारखंड और ओडिशा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन-209 की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया था कि 30 मई 2025 को दोपहर करीब 12 बजे जराईकेला थाना अंतर्गत तिरिलपोसी के आसपास पहाड़ी जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद आगे की तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों को भ्रमित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा उक्त क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए आईईडी को विस्फोट कर उड़ा दिया गया. जिससे कोबरा 209 बीएन के सीटी/जीडी सुनील कुमार टीएस मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के अस्पताल भेजा जा था.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल