चाईबासा में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर अरुण ढेर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा (माओवादी) नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में संगठन का एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम मारा गया। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और हत्या, अपहरण, पुलिस पार्टी पर हमले समेत कई संगीन मामलों में वांछित था।

चाईबासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, 12 अगस्त को खुफिया इनपुट मिला था कि माओवादी शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन समेत कई कुख्यात नक्सली स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इनपुट के आधार पर चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान शुरू किया।

मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दुगुनिया, पोसैता और तुम्बागाड़ा के जंगल-पहाड़ी इलाकों में घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली भाग निकले। सर्च ऑपरेशन में एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान एरिया कमांडर अरुण के रूप में हुई।

मौके से एक एसएलआर राइफल, कारतूस और नक्सली सामग्री जब्त की गई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अरुण के खिलाफ गोईलकेरा, सोनुवा और टोंटो थानों में छह मामले दर्ज थे, जिनमें 2019 से 2023 के बीच की घटनाएं शामिल हैं। इन मामलों में हत्या, विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध और पुलिस बल पर हमले शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। नक्सल विरोधी अभियान जारी है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर तलाशी जारी रखी गई है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर जुटी कांग्रेस

जामताड़ा। कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को जामताड़ा के नारायणपुर स्थित अग्रसेन भवन में शक्ति प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने राजनीतिक हलचल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया दीपोत्सव, दी दीर्घायु की शुभकामनाएँ

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार की शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय का माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।

ईस्ट टेक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची ; मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने