पाकुड़: नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने सदर प्रखंड के चापाडांगा स्थित आकांक्षा बेस्ट मैनेजमेंट कचरा संग्रह प्लांट का निरीक्षण किया। नगर प्रशासक ने कहा कि चापाडांगा स्थित प्लांट में प्रतिदिन शहर के जमे कचरे को संग्रह कर उसे नष्ट किया जाता है। प्लांट में कुछ छोटी छोटी खामियां मिली है। जिसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। प्लास्टिक बेस्ट को कटिंग कर उसे रीसेल करने का निर्देश दिया है। टेक्निकल सदस्य से बात कर वहां के सारी खामियां को दूर कर लिया जाएगा। मौके पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार पांडेय, मधु साहा सहित अन्य मौजूद थे।
