पाकुड़ : नेहरू युवा केंद्र की ओर से दिवाली के उपलक्ष्य पर मेरा युवा भारत के बैनर तले चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रैफिक, सफाई एवं सतर्कता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी शुभम चंद्रन के निर्देश पर चलाया गया। नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयं सेवक के सदस्यों ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में कलाम युवा क्लब के अध्यक्ष नूर आलम, मोहम्मद आफताब ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या के प्रति जागरूक किया। लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए। लोगो से अपील की गई कि वाहन चलाते समय हेलमेट, शीट बेल्ट का उपयोग जरूर करे और हमेशा जागरूक रहे। इसके साथ ही स्वच्छता जीवन में एक बड़ा महत्व रखता है। हमारे राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी का भी सपना था कि हमारा देश एक स्वच्छ देश बने। इस अभियान से समाज में एक सार्थक प्रभाव पड़ेगा।
