पाकुड़: मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि कहीं भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। चेकपोस्टों पर चालान की बारीकी से जांच प्रतिनियुक्त कर्मी करें। अवैध परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से चेकपोस्ट पर गाड़ियां पास करा रहे हैं, उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करें। सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी को टीम वर्क के रूप में कार्य करने की बात कही ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सभी चेकपोस्ट की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से किया जा रहा है।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
