Desk : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई महादेव बैटिंग ऐप मामले से जुड़ी हुई है. छापेमारी के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
मौजूदा लोगों से हो रही पूछताछ
इससे पहले ईडी ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक, महादेव बैटिंग ऐप और शराब घोटाले को लेकर यह कार्रवाई हो रही है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सीबीआई टीम घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, “अब CBI आई है. उन्होंने बताया कि वे AICC की अहम बैठक में शामिल होने दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही CBI उनके निवास पहुंच गई.
