Desk: जमशेदपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हर रोज किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र का है, जहां जवाहर नगर रोड नंबर 13बी के एक मकान में चोरों ने लाखों के गहनों की चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
मकान मालिक के अनुसार, उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं और घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे. रात में चोर बालकनी से घुसे और सोने के गहने लेकर फरार हो गए.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
