जमीन न देने पर अड़े ग्रामीण मुआवजा शिविर पर रैयतों का हमला, 10 अफसर-कर्मी घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बड़कागांव (हजारीबाग): हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में एनटीपीसी के बादम कोल ब्लॉक के लिए मुआवजा राशि भुगतान शिविर में मंगलवार ने जमकर हिंसा भड़क गई। ग्रामीणों ने शिविर स्थल पर पत्थरबाजी की, जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए। उन्होंने करीब 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर गया। झड़प में एनटीपीसी कोल माइंस के महाप्रबंधक एके सक्सेना समेत 7 अधिकारी और प्रशासन के दो अधिकारी तथा एक अमीन घायल हुए हैं।

घायलों का प्राथमिक उपचार बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। गंभीर रूप से जख्मी लोगों के हजारीबाग के शेख भिखारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में मोहम्मद बदरुद्दीन, सुरजीत ,मंजूनाथ, विशाल. हजारीबाग जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, बड़कागांव अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं एक अमीन शामिल हैं।

बड़कागांव का बादम अम्बाजीत कोल ब्लॉक एनटीपीसी को आवंटित किया गया है। इस कोल ब्लॉक में जिन ग्रामीणों और रैयतों की जमीन ली गई है, उनके लिए मुआवजा वितरण होना है। जिला भू-अर्जन विभाग ने इसके लिए 12 अगस्त को शिविर लगाया था। दूसरी तरफ ग्रामीण अपनी जमीन बचाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं।

ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़कागांव अंचल कार्यालय को घेर लिया और शिविर रद्द करने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारियों को अंचल कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शिविर स्थल को महुगाई कला पंचायत भवन में स्थानांतरित किया, लेकिन यहां भी ग्रामीणों ने तीव्र विरोध किया। विरोध के दौरान हालात बिगड़ गए और हिंसा में तब्दील हो गई। हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मौके पर पहुंचकर मामले की समीक्षा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे। उनका दावा है कि उनके पूर्वज यहां 400 वर्षों से खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। ग्रामीण एनटीपीसी-आदानी-जेएसडब्ल्यू कोल ब्लॉक के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं