साहिबगंज: ज़िला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता पटनियां टोला निवासी चंद्र शेखर प्रसाद सिन्हा ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में आवेदन देकर उचित करवाई की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 2 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पश्चिमी फाटक से टोटो पकड़ कर कोर्ट जा रहा था। सामने से कुछ टोटो वाले खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। तभी पीछे से किसी ने कुछ दूरी से पिस्तौल चला दिया लेकिन फायर नहीं हुआ और नारंगी कलर का जैकेट पहने उक्त व्यक्ति हटिया की तरफ भाग गया। टोटो वाले से पूछने पर बताया कि लगता है किसी ने आपके ऊपर खिलौने वाला पिस्तौल चालया है। उन्होंने आशंका जताई कि एक टाइटल शूट में अधिवक्ता थे। जिसकी दखलदहानी सितंबर 2024 में हुआ है। इसी दुश्मनी से उक्त केस के विपक्षी सुरेश प्रसाद तांती या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उनकी जान लेने या ऐसा किया य्या करवाया जा रहा है।
