लिट्टीपाड़ा : विधानसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जागरूक करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रखंड के लिट्टीपाड़ा के पंचायत जामजोड़ी, डूमरभीटआ में जिला एथेलेटिक्स संघ, जिला ओलम्पिक संघ एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के टीमों ने भाग लिया। पंचायत जामजोड़ी ग्राम डूमरभीटआ फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया ! फुटबॉल खेल खिलाकर सभी खिलाड़ियों के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में
एफ.सी यूथ ब्रदर टीम विजेता
जुपुरजुली कुंजबोना – उपविजेता बनी
फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ व विजेता एवं उपविजेता टीमों को खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ सह ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, प्रकाश रावत ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक नारायण चंद्र राय, भैरव मुर्मू, मनोज पहाड़ियां, चंदू पहाड़िया, कुणाल सिंह, प्रशांत कुमार पासवान का अहम योगदान रहा।
