पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर धनुषपूजा विद्यालय पाकुड़, राज +2 विद्यालय पाकुड़ एवं पोलीटेक्निक कालेज पाकुड़ में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दो पालियों में हुआ। इस दौरान 1112 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रत्येक पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी की प्रशिक्षण के संबंध में एक संक्षिप्त परीक्षा ली गई, इस परीक्षा में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए थे। मास्टर ट्रेनर ने प्रश्न पत्र की जांच कर उत्तीर्ण होने वाले मतदान अधिकारियों को ही कमरे से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की गई। वैसे पीठासीन पदाधिकारी जिनका नवंबर कम आएं उन्हें फिर से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
