पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित किए गए एएमएफ सेल के कार्यों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ मतदान केंद्रवार मूलभत सुविधाएं (एएमएफ), सेक्टरवार मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
