पाकुड़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने मंगलवार को समाहरणालय के निचले तलें में बनें सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। यहां के कामकाज को देखा अधिकारियों तथा कर्मियों को पूरी सावधानी से काम करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के लिए अगर किसी सामग्री की कमी है तो फिर इसकी सूची बनाकर निर्वाचन शाखा को सौंपे। वहां से सामग्री की आपूर्ति कर दी जाएगी।मतदानकर्मियों के लिए जरूरी सामान की पैकेजिंग के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। पूरी लगन के साथ बगैर किसी कोताही के काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक एवं सामग्री कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
