पाकुड़ : सखी दिवस के अवसर पर मंगलवार को पाकुड़ प्रखंड के सीएमटीसी एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत नवाडीह,पटवारा एवं धनी मरगो गांव में आयोजित सखी दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार उपस्थित होकर सभी जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों को बधाई दिया। उपायुक्त सर्वप्रथम नवाडीह पंचायत भवन पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थित सभी सखी दीदियों को सखी दिवस की बधाई दिया और सभी दीदी अच्छे तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने सखी दीदी को दिए जाने वाले राशि से अपने गांव घर मे कुटीर उद्योग के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाने। घर मे बकरी पालन, मशरूम उत्पाद, स्टोबेरी, सहित अन्य सब्जी का खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने दीदियों को गांव के किसानों द्वारा उपजाए हुए धान को सरकारी लेम्पस में बेचने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी लेम्पस में धान को बेचने से बाजार से ज्यादा मूल्य मिलेगा। दीदियों को बच्चे को रोजाना स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भेजने को कहा। साथ ही उपायुक्त ने दीदियों को अच्छे कार्य कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि 4 जनवरी को जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सब दीदी भी शिविर में जाकर स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं।
मौके बीडीओ संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एपीआरओ पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
