पाकुड़ : सबकी योजना सबका विकास अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल वीपीआरपी के लिए नामित सदस्य द्वारा बाल सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया ने की।सभा में उपस्थिति बच्चों को ग्राम पंचायत विकास अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अभियान में बच्चों की भूमिका के बारे में समझाया गया। उसके बाद लूडो के खेल द्वारा सीढ़ियों के संकेत और सांप के संकेत के बारे में पूछकर चर्चा की गई। तदोपरांत बच्चों के वृद्धि और विकास के संबंध प्रभावित करने वाले विषय एवं विषय के मुख्य कारकों को पहचान करते हुए बदलाव हेतु कार्य योजना का निर्माण किया गया। सभा के अंत में सहजकर्ता द्वारा ग्रामवार समेकन कर सभा के समक्ष योजना प्रस्तुत किया गया।
उक्त सभा में बच्चे के माता-पिता, आगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका आदि उपस्थित थीं।





