भागलपुर : जीवन जागृति सोसायटी, जो सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाती है, ने अपने अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की। डॉ. सिंह के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े प्रतीकात्मक हेलमेट को गंगा सेतु बृज से बरारी जाने के रास्ते में सड़क किनारे स्थापित किया। साथ ही इस चौक को हेलमेट चौक के रूप में पहचान स्थापित हो इसका प्रयास किया गया इसका उद्घाटन उनके जन्मदिन पर आए सैकड़ों लोगों ने हेलमेट पर रखे त्रिपाल को हटा कर किया। इस मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है। उन्होंने कहा, “इस चौक का उद्देश्य युवाओं और खासतौर पर मोटरसाइकिल चालकों को यह संदेश देना है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिए अमूल्य है। हर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए।” हेलमेट पर सड़क सुरक्षा संबंधित कई स्लोगन है जैसे
आपकी सुरक्षा आपके हाथ, हेलमेट पहने अपने माथ , जीवन जागृति की यह है शिक्षा, हेलमेट पहन करें अपने प्राण की रक्षा ।बाइक सवार सुने पुकार, हेलमेट पहनने से ना करें कभी इनकार
हेलमेट यदि बाइक सवार के सर पर नहीं, तो जीवन कब तक है पता नहीं,यदि आप करते है अपने परिवार से प्यार तो कैसे करें हेलमेट पहनने से इनकार
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में इस तरह का हेलमेट चौक स्थापित कर हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि हेलमेट चौक के रूप में स्थापित यह विशाल हेलमेट न केवल एक प्रतीक है, बल्कि यह लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व की याद दिलाएगा। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह चौक वाहन चालकों को प्रेरित करेगा कि वे हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं। हेलमेट हमारी सुरक्षा की पहली ढाल है और हमें अपने परिवार और समाज के लिए सुरक्षित रहना चाहिए।उपस्थित पूर्व मेयर डॉ बीना यादव ने कहा कि जीवन जागृति सोसायटी लगातार सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियानों में सक्रिय रही है। हेलमेट चौक का उद्घाटन उसी प्रयास का एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सुरक्षित यात्रा की आदत विकसित करने के प्रति सोसायटी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इस विशेष अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें बि.के. जसवाल, पूर्व मेयर डॉ. वीना यादव, जिला परिषद् अध्यक्ष श्री मिथुन यादव, जिला परिषद् उपाध्यक्ष डॉ प्रणव यादव. सतेंद्र कुमार, डॉ. पंकज मनस्वी, डॉ. रेखा झा, एडवोकेट राजीव सिंह, टिंकू यादव, अजय कनोड़िया अभिनंदन यादव उमेश रजक एन.पी. सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, और राकेश माही जैसे सैकड़ों लोग मौजूद थे।
